MS Dhoni Enjoys a Bike Ride While Shooting With the Stars in Shimla. He is currently in Shimla for an ad shoot and was seen with the likes of Shoojit Sircar and Pankaj Kapur.His next assignment with the Indian team will be the Asia Cup in UAE which starts on September 15.
#MSDhoni #Bikeride #Shimla
एमएस धोनी का बाइक प्रेम जगजाहिर है. उन्हें जब भी मौका मिलता है वह घूमने निकल पड़ते हैं. हाल ही में वह शिमला में बाइक की सैर का आनंद उठाते नजर आए. चूंकि, शिमला में ठंडा मौसम है इसलिए धोनी ब्राउन कलर की जैकेट और हाथों में दस्ताने पहने नजर आए. बाइक चलाते हुए धोनी का अंदाज देखने लायक था और वह एक बाइकर नजर आ रहे थे. सोशल मीडिया में लोग उनकी स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. गौरतलब है कि धोनी आजकल शिमला में अपने परिवार के साथ एड शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे हैं. वे यहां 5 दिन तक रहेंगे.